काश मेरे मन की कभी हो पाती's image
Poetry2 min read

काश मेरे मन की कभी हो पाती

Raj vardhan JoshiRaj vardhan Joshi March 2, 2022
Share0 Bookmarks 49123 Reads0 Likes
काश मेरे मन की भी कभी हो पाती,
ये सर्द पूस की रातें गर्मियों में आती।
कितनी दुशवार हो जाती हैं रातें काटनी,
कोई तरकीब लगाओ काम नहीं आती।
बर्फीली रातों में कभी बाहर निकल देखिये,
खीचते रिक्शेवाले का बदन देखिये।
कैसा ठंड से थर-थर कांप रहा है,
मरकर भी जिंदगी अपनी काट रहा है।
कभी हमें आधे रस्ते उतारता नहीं,
ठंडा है बहुत पर वो हारता नहीं।
हम अपनी मंजिल पे पहुंच जाते हैं,
बस बदल कपड़े रजाई में घुस जाते हैं।
पर उसके नसीब में गर्माहट कहां,
उसे रजाइयों की कोई चाहत कहां।
पता है उसे कोई मंजिल से दूर है,
बच्चे हैं साथ

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts