आवृत्तियाँ's image
Share0 Bookmarks 0 Reads1 Likes


अंतस के तंत्रों की आवृत्ति , मिलकर दूर पटल पर 
मधुर राग बिखेरती ,
प्रतिध्वनियां आकर मन को बहलाती कभी ,
कभी मिलन के गीत छेड़ती ,
विकल विह्वल  मन कभी शून्य हो जाता,
डगमगाता कभी गिरता 
फिर अश्रुओं की ओस लाता ,
रेत के महलों के खंडहरों में विचरता ,
राग पीड़ा का निश्छल मन मे भरता ,
कभी कुछ तितलियां आकर 
सुनहरे रंग भरती ,
हंसती हंसाती नृत्य करके 
अट्टहास करती ,
कभी कुछ मंत्र पढ़ती फिर फूंक देती ,
कुछ पल सहजता के तीर 
नभ को तान देती ,
बांधकर एक स्नेह की डोर
फिर भाग जाती ,
न मिलन का सपना सजाती 
न प्रणय का
Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts