महिला दिवस's image
Share0 Bookmarks 66 Reads0 Likes

आज बिटियाँ थोड़ी विचलित सी थी

माँ को देख वो विस्मित सी थी


जिसको रहते थे हज़ारों काम

नहीं था एक पल को आराम

आज सुबह से वो मुक्त सी थी

अपने विचारो में लुप्त सी थी


जो रहती थी बेसुध बेसुध

लड़ती थी नित एक नया युद्ध

आज उसके नैनो में गर्व सा था 

यह दिन उसका एक पर्व सा था


जो लोग उपहास बनाते थे

अकारण ही उसे रुलाते थे

आज वही उसकी प्रचिती पढ़ रहे थे

प्रशंसा में उसकी नए शब्द गढ़ रहे थे


यह सब देख बिटिया से रहा न गया

इतना प्रीत व्यवहार सहा न गया

बनाकर सूरत वो अपनी भोली

माँ के आंचल में बैठ कर बोली


क्या सूरज पश्चिम से है निकला

या हवाओ ने अपना रूख़ है बदला

कैसे ये लोग हुए इतने भले

क्यों आपके मिज़ाज़ भी है बदले


ये सुन माँ के मुख पे आयी मुस्कान

और किया उसने कुछ ऐसा बखान

ये लोग सभी आज है विवश

क्योकि आज हैं महिला दिवस


आज इनके लिए मैं सशक्त स्त्री हूँ

एक नए स्वर्णिम युग की रचियत्रि हूँ

आज इनके लिए मैं आदि शक्ति हूँ

नारी प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति हूँ


यह सुन बिटिया की जिज्ञासा और बढ़ी

यह दिन मात्र एक, ऐसा पूछ पड़ी

क्या कल भी ये लोग ऐसा ही बोलेंगे

या तुमको फिर शब्दों से तोलेंगे


यह सुन माँ की आँखो में नमी थी

उसके पास शब्दो की कमी थी

गहरी श्वास ले स्वयं को समझाया

और ये बोल बिटिया को ढांढस बंधाया

कि जल्दी ही वह समय भी आएगा

जब ये पर्व नित दिन मनाया जायेगा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts