
Share0 Bookmarks 126 Reads0 Likes
देश की सब्सिडी पर पलते-पढ़ते हो
फिर भी अनर्गल प्रलाप करते हो?
कुत्ते भी नमक का फर्ज़ अदा करते हैं
तुम भला किस कालेज में–
पढ़े हो और पढ़ते हो?
अब भी समय है मान जावो तुम
देश की मुख्य धारा में आजावो तुम
कहीं बेआबरू न हो जावो तुम
क्यों नहीं सुधरते हो?
क्यों इतना जहर उगलते हो?
क्यों इधर-उधर की बात करते हो?
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments