
Share0 Bookmarks 246 Reads0 Likes
१
नहीं डूबता है वह पत्थर !
जिस पर जैश्रीराम लिखा हो ।
कभी नहीं गिरता –
कोई भी उच्चशिखर से ,
जिसके दिल पर हनुमान लिखा हो ।।
राम नाम सम्बल है जिसका ,
रण को वही विजित करता है
नहीं डूबती उसकी नैया ,
जिस पर जैश्रीराम लिखा हो ।
२
पत्थरों में प्राण रहते हैं हमारे ।
पत्थरों में 'राम' बसते हैं हमारे ।।
पत्थर-शिलाओं पर कभी
श्रीराम लिखकर तो देख !
तैरने लगती शिलाएं
नाव बनकर !
राम-नाम अंकित शिलाएं–
जीत लेती है समंदर
जीत लेती हैं धरा को
जीत लेती हैं गगन को ।
मार्ग देतीं सैन्य-दल को
आँक लेतीं दुश्मनों को
शूल देतीं शत्रुओं को
मार देतीं असत् बल को ।
इन शिलाओं को
हृदय में धार ले तू !
श्रीराम का ही नाम ले तू !
पार कर जाएगा जीवन का–
विकट – पथ , शांतिपूर्वक !!
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments