
Share0 Bookmarks 347 Reads0 Likes
हर एक यथा सन्दर्भ में, मैं स्वयं का अंतर्द्वंद हूँ |
अपने ही छंद में बंद मैं, स्वयं-कहा स्वच्छंद हूँ||
गद्य में मैं, पद्य में मैं,हर कथा का सार हूँ |
मैं ही मैं से न मिली, तो मैं ही अपनी हार हूँ ||
प्रेम पथ की जीत मैं, तो द्वेष का मैं दंड हूँ |
अपने ही छंद में बंद मैं, स्वयं-कहा स्वच्छंद हूँ ||
परम्परा का प्राण मैं, नयी रीत का प्रारम्भ हूँ |
वेदना की करुण व्यथा, मैं नए गीत का आरम्भ हूँ ||
शनैः शनैः जो रस घुले, उस पुष्प का मकरंद हूँ |
अपने ही छंद में बंद मैं, स्वयं-कहा स्वच्छंद हूँ ||
छद्म-आडम्बर लिप्त मैं, और सत्य का सत्कार भ
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments