हर रात के बाद सवेरा है's image
Poetry1 min read

हर रात के बाद सवेरा है

Prince TulsianPrince Tulsian October 12, 2022
Share0 Bookmarks 49504 Reads2 Likes
बस निशा रात सो जाने को 
हर रात के बाद सवेरा है ।

चेहरे रंगो से लीपें पूते 
हर रंग बड़ा सुनहरा है ।
धूल जाएगा यह रंग छण भर का 
जो तन पर छट कर फैला है ।
रंग दे हर तन हर मन को 
जैसे इंद्रधनुष का घेरा है ।
छूप नहीं सकता अंधेरे में
सूरज को साँझ ने घेरा है ।
बस निशा रात सो जाने को 
हर रात के बाद सवेरा है ।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts