
Share0 Bookmarks 26 Reads1 Likes
प्यार में धोखा मिले ये अलग बात है,
तुम जीना ही छोड़ दो गलत बात है l
अपनी-अपनी मजबूरियां सभी की होती है,
कोई समझे ना किसी की ये अलग बात है ।
तुमसे मोहब्बत हमेशा से है,
मैं जता नहीं पाऊं ये अलग बात है।
चांद जैसी मूरत हो तुम,
हसीन और खूबसूरत हो तुम ।
तुम्हें भुला सका न कभी,
तुम मुझे भूल जाओ वो अलग बात है।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments