
Share0 Bookmarks 91 Reads1 Likes
वो जब तुम में खुद को,
तुम जब उस में खुद को, देखने लगो ।
तो ये समझने में जरा भी देर ना करना ,
कि तुम दोनों ही इक-दूजे के प्रेम में हो ।
याद रखना जब प्रेम का हो मामला ,
तब देर से कहीं भली होती है दुर्घटना ।
- प्रतिमा पांडेय
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments