उसके होने से's image
Share0 Bookmarks 59 Reads1 Likes

उसके होने से थी बहुत प्यारी हमको

जिंदगी बोझ लगने लगी है अब हमारी हमको

सुना था अधूरा इश्क़ एक बीमारी है

बस खा गई वही बीमारी हमको


अफसोस कैसा जो लुट गए मोहब्बत में

शिकस्त तो खुद ही दी है हमने करारी हमको


दिसंबर अच्छा था और वजह उसकी गरम सांसे थीं

ना रास आएगी सर्दी अबकी बारी हमको


रोटी, सिगरेट, शराब या हो मोहब्बत की

तलब बना देती है यारो भिखारी हमको


इसी मौजूँ पर...


कितने मिन्नतें की हमने रख के अना उसके कदमों में

तलब उसकी बना गई भिखारी हमको


उसकी बात, उसकी याद और हाथों में शराब

भा गई है गम की सवारी हमको


छोड़िए आप तकल्लुफ ना कीजिए मेरे हक में दुआ करके

अब तो बचाएगी बस मौत ही हमारी हमको


--पीयूष यादव

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts