अपने सपनों को मार दो's image
Poetry2 min read

अपने सपनों को मार दो

Parikshit JoshiParikshit Joshi December 23, 2022
Share0 Bookmarks 48837 Reads0 Likes

अपने सपनों को मार दो 

और उनसे कहना की बाद 

बाद में लेना जनम फिर से 

कि जीने का मकसद हो कोई।


या सच की लोरी सुना के 

सुला दो उनके ऐसे कि

जब आँख खुले तो 

सपनों पे सच का अँधेरा न पड़े।


या फिर बेच दो उनको 

कौड़ी भर दामों में 

कि ढेर सारे सपने बेच कर

किराया निकल आये घर का। 


कि सपने ज़िंदा रहे अगर,

साथ रहे, जागते रहे अगर,

कम्बखत यथार्थ से लगने लगेंगे,

और यथार्थ एक सपना लगेगा।

जिसके धीरे धीरे ख़तम होना का 

इंतज़ार करोगे तुम 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts