ख़्वाब एक्सप्रेस's image
Poetry1 min read

ख़्वाब एक्सप्रेस

pankaj_murenvipankaj_murenvi April 27, 2023
Share0 Bookmarks 13 Reads0 Likes

मेरी ज़िद मुझ पर ही नहीं चलती 
तू छोड़कर सब कुछ मेरी हमसफर क्यों नहीं बनती

वैसे तो जमाना दीवाना है एक तू 
ही है जिसके दिल पर मेरी कलम 
नहीं चलती 

एक कहानी है मेरे दिल में जिसमें
कई किरदार है हसीं उनमें से एक 
किरदार तू क्यों नहीं बनती

ख़्वाबों के किरदारों की कहानी 
जिदंगी की हकीकत की रील 
पर क्यों नहीं चलती

सूखे मरुस्थल की जमीं से, दिल
पर चल रही आँधियाँ ,
प्रेम बरसात क्यों नहीं बनती

फासले बहुत है दो किनारों के मध्य
तेर दिल से मेरे दिल तक कश्तियाँ 
क्यों नहीं चलती

उजड़ जाने पर चमन की गलियाँ 
टूटे हुए बर्बाद शहर में बस्तियाँ 
आबाद क्यों नहीं बनती

शेयन में है मेरा ह्रदय जगाने को 
ये सड़कों पर तेरे आने की आहटें
क्यों नहीं चलती


Pankaj murenvi

@pankaj_murenvi

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts