
Share0 Bookmarks 614 Reads0 Likes
माना ये परीक्षा की घड़ी हैं कठिन,
लेकिन तुम्हारा हौसला इन सबसे हैं जटिल।
समझना इतना हैं कि अंकों की करनी नहीं हैं फिकर,
संतुष्टी तुम्हारे मन की हैं इन सबसे बढ़कर।
तुलना क्या करोगे दूसरों से अपने हुनर की,
बनाने वाले ने हर किसीको अलग खासियत दी,
खुद पे विश्वास करके खुशी से देना ये परीक्षा,
दिल से ये बात समझना कि जितना बेहतर करो ज़माना तो हमेशा करता ही रहेगा समीक्षा।
©the__lyrical__galler
(Palash Lalwani)
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments