ख़्वाब's image
Share0 Bookmarks 52353 Reads0 Likes

कुछ उलझे-सुलझे ख़्वाब हैं,

बिखरे रहते दिन-रात हैं,

ना ही इनको कहीं चैन है,

ना ही आंखों में रैन है ।


जेबों में हाथ छिपाये ये,

जब देखो तकते रहते हैं,

जैसे इनका कोई रूठ गया,

भीड़ में कोई छूट गया ।


कभी फूलों की बगिया जैसे,

महके मुस्काते ख़्वाब हैं,

कभी खेतों की मेढ़ों पर बैठे,

गुमसुम से दिखते ख़्वाब हैं।


निकले थे जब ये घर से ,

अम्मा इनको तब बोली थी,

देख सम्भल के रहना तुम,

झूठे किस्सों से बचना तुम ।


हर पल की खींचा तानी है,

कुछ मानी कुछ बेमानी है,

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts