अछूत's image
Share0 Bookmarks 48320 Reads0 Likes

हजारों साल पहले हमने ढूंढा,

कुछ अपने जैसे हाड़-मांस को,

जो लिपटे हुए थे चिथड़ों में,

गंदगी में सने हुए कुछ जिस्मों को ।


सिंहासनों पर बैठे हुए हमने देखा,

उन निकृष्ट जीवों को ,

जिनके गुजरने जाने से,

सभ्यताएं दूषित होती रहीं ।


इनको दिया एक विशेषण "अछूत",

जकड़ दिया अनगिनत बेड़ियों से,

साथ उठने-बैठने से,

एक ही हवा में सांस लेने से ।


फरमान सुनाये गये इन जीवों को,

वीरानों में जाने के लिए,

एक अलग दुनिया बसाने के लिए,

इजाजत दी गई महलों के मैले साफ करने की ।


जब ये गुजरते आस-पास,

नगाड़े बजाये गये ,

ताकि ये औरों को दूषित ना कर सकें,

ये ना बना सकें अपने जैसे औरों को ।


धीरे-धीरे इन जीवों ने अपना लिया,

तिरस्कार से भरा अपनापन,

अपना लिया भीख में मिली सांसें,

ताकि देख सकें हड्डियों को राख होते हुए ।


इनको तोहफों में दिए गये,

सड़ते हुए अनाज और पकवान ,

खैरात में बांट दी गई कुछ गज जमीनें,

जहां ये बोते रहे कंटीली झाड़ियां ।


नतमस्तक रहते हुए हमेशा,

सम्भालते रहते सड़ते हुए शरीर को,

ढकते रहे अपने चिथड़ों से,

अपनी औरतों और बच्चों को।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts