
Share0 Bookmarks 69 Reads0 Likes
समझ आने लगी है शादीशुदा मर्दों के मिसरों की तफ़सीरे
बाद निक़ाह ए बिल ज़बर
मय बेग़म मल्लिका ए बातूनी,
पाँव ए मर्द ए मिस्कीन में
पड़ गई कितनी सारी ज़ंजीरे,
कभी ना क़ाबिल ए बर्दास्त
और अज़ीब ओ ग़रीब नखरे,
तो कभी उलजुलूल और कभी
बे सैर ओ पैर की बेतुकी तक़रीरे,
अब समझ आने लगी है हमको
शादीशुदा मर्दों के मिसरों की तफ़सीरे,
क़ब्ल निक़ाह होते है ये बेचारे मर्द
मर्द ए मोमीन बाद बदल जाती है तकदीरे !!
::@qamarkidwai
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments