
Share0 Bookmarks 48 Reads0 Likes
मनुष्य ने देखा
चूहों से प्लेग फैलता है
उसने चूहे मारने की दवाई बनाई
मनुष्य ने देखा
मुर्गियों से
बर्ड फ्लू होता है
उसने मुर्गियों को मारना शुरू कर दिया
उसे पता चला
चमगादड़ से होते हैं कई
फ्लू
उसने चमगादड़ों से मुक्त
धरा को करने की ठानी
भयभीत आतंकी आदमी
इसी तरह एक के बाद एक
पशु,पक्षी या जलचर को
खत्म करता गया
धरती देख रही थी यह सब
एक दिन क्रोधित होकर कांपी
और सारी मानव जाति
चीखती चिल्लाती
पृथ्वी के अंदर दबकर मर गई!!
वन्दना दवे
भोपाल मप्र
9111604714
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments