
Share0 Bookmarks 60 Reads0 Likes
तेरा चेहरा हाथों में लेकर
तुझे कोई सौगात दूं।
बदलती रहे तू करवटें
ऐसी कोई बैचेन रात दूं ।
खत्म होने का नाम न ले
ऐसी एक मुलाक़ात दूं।
तू रह रह के मुस्कुराए
कह कुछ ऐसी बात दूं।
हर बाज़ी तू ही जीते
तुझको मैं ऐसी मात दूं ।
तुझे भी इश्क़ हो मुझसे
ऐसे दिल के जज़्बात दूं।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments