वज़ूद
वज़ूद का होना जरूरी है,
भले वो मिले न मिले,
पर साथ होना ज़रूरी है।
जैसे अंबर - धरती से,
कभी नहीं मिलता,
पर उसका वज़ूद है।
वज़ूद इस बात की भी है,
कि दोनों साथ-साथ है,
वर्ना अकेले का कोई वज़ूद नहीं॥
…..मुकेश…
No posts
Comments