
Share0 Bookmarks 19 Reads0 Likes
गली गली हथकड़ियों मे बांध कर गुजारे जाते हैं
सलीबों पे मसीहा आज भी टांग कर मारे जाते हैं
खुद्दारों की लाशों पे पहले भरपूर नुमाइश होती है
एक अरसे बाद जाकर फिर जनाजे उतारे जाते हैं
जीते जी जिनके नाम ओ काम से नफरत होती है
मरने के बाद उनके नाम तस्बीह पर पुकारे जाते हैं
कभी कभार ही दरियादिली का ये मौसम आता है
कभी कभार ही रस्तों के ये किनारे सुधारे जाते हैं
सितारों को थामे रखता हूँ तो,हाथों से जमीं जाती है
जमीं को थामे रखता हूँ तो,हाथों से सितारे जाते हैं
मारूफ आलम
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments