
Share1 Bookmarks 43 Reads1 Likes
रास्तों के बवंडर कुछ इस तरह उछल गए
जिनकी जद मे आकर काफिले कुचल गए
बुतों की नक्काशियां भी छुपा न सकी उन्हें
बेहरूपिये रूप मे कुछ देर रहे,फिर ढल गए
उन्हीं की आमद से हरम की राते बदल गईं
उन्ही की आमद से हरम के दिन बदल गए
तुझे देखकर यादों की कुछ ऐसी हुड़क उठी
बेदम आंखों मे जैसे कि जुगनूं से जल गए
हो अहसान अगर समंदर लबों पे आन पड़े
बहुत प्यासे लोग हैं कतरा भर से मचल गए
मारूफ आलम
©
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments