
Share0 Bookmarks 369 Reads0 Likes
बुरा ये दौर है सब असलहे इतरा रहे हैं
के उनके डर से ज़िंदा आदमी घबरा रहे हैं
करें उम्मीद किससे तीरगी के ख़ात्मे की
उजाले ख़ुद ही रह-रहकर के ज़ुल्मत ढा रहे हैं
खज़ाना है सभी के पास रंगीं हसरतों का
सुकूँ के चंद सिक्के फिर भी क्यूँ ललचा रहे हैं
सहारा झूठ का लेते हैं जो हर बात पर वो
हमें सच बोलने के फ़ायदे गिनवा रहे हैं
उधर चुपचाप लूटे जा रही सब कुछ सियासत
इधर हम खुल के नग्में इन्क़लाबी गा रहे हैं
यूँ कब तक सिर्फ़ हंगामों से बहलाओगे यारों
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments