
Share0 Bookmarks 96 Reads1 Likes
#उठने के लिए तेरी आवाज़ चाहिए।
सोने के लिए तेरी डांट चाहिए।।
#रब से पहले तेरा दीदार चाहिए।
सिर पर छत नहीं तेरा हाथ चाहिए।।
#हाथ से तेरे निवाला चाहिए।
पापा के गुस्से से तेरी आड़ चाहिए।।
#बीमारी मे दवा नहीं तेरी गोद चाहिए।
ठिठुरते शरीर को तेरी शॉल चाहिए।।
#सब दिया बस औऱ एक चीज चाहिए।
माँ.. माँ अगले जन्म मे भी तेरी कोख़ चाहिए।।
((हैप्पी मदर्स डे))
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments