
Share0 Bookmarks 23 Reads0 Likes
#गुज़र जाती गर होती तू रहगुज़र।
इक क़दम साथ न थी पर अब क्यूँ।।
#आखरी सफ़र करने चले हम तो।
जनाज़े वक़्त छज्जे पर खड़ी अब क्यूँ।।
#खुली आँखों से ढोकरें खाई अंधेरों मे।
चिराग़ लिए राह मे खड़ी पर अब क्यूँ।।
#रिश्तों मे न रहे न रिश्तेदारों मे।
अब तुम्हे निभाना है पर अब क्यूँ।।
#बाज़ार मे आजमाईश है तेरी बेदख़ल।
क़ीमत लगाई तो लगाई पर अब क्यूँ।।
#वजूद है न नामोनिशान अब बेदख़ल।
कर रहे हो क़ब्र ख़ुदाई पर अब क्यूँ।।
#महकाई बहुत सी महफिले हमने।
बाद मरने के रगड़ के धुलाई अब क्यूँ।।
#गुज़रे अरसा हो गया बेदख़ल।
दी मौत मुबारक़ पर अब क्यूँ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments