
Share0 Bookmarks 270 Reads1 Likes
कितना और करेंगे परेशान बता ही दीजिए
आप देख हमें क्यूं हैं हैरान बता ही दीजिए
उसकी आंखों का जादू फिर कहीं चला है
नहीं तो शहर क्यूं हैं वीरान बता ही दीजिए
ख़ुद से करके जुदा मुझे और क्या ही चाहतें हैं
आप अगर चाहतें हैं मेरी जान बता ही दीजिए
आप आए थे मेरे वीराने दिल को करने आबाद
क्यूं कर गए तुम इसको सुनसान बता ही दीजिए
कहा उस की सुलझी हुई ज़िंदगी की उलझने हूं मैं
क्या मेरे बा'द जीना हुआ आसान बता ही दीजिए
मिली हैं अपनी -अपनी पसंद की सामान सभी को
क्यूं क़त्ल हुए सिर्फ़ मेरे ही अरमान बता ही दीजिए
फिर से एक बार 'अंकित' से मिलने आ गईं हैं आप
आपने क्यूं किया हम पर ये एहसान बता ही दीजिए
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments