आशिक़ हूं मैं कोई आवारा नहीं हूं's image
Poetry1 min read

आशिक़ हूं मैं कोई आवारा नहीं हूं

AnkswritesAnkswrites May 3, 2023
Share0 Bookmarks 11 Reads0 Likes

आशिक़ हूं मैं कोई आवारा नहीं हूं
सबका हूं मगर अब तुम्हारा नहीं हूं

डर नहीं है किसी को मुझे खोने का
क्या मैं किसी को भी प्यारा नहीं हूं

मेरे जाने से भला कौन उदास होगा
मैं किसी के जीने का सहारा नहीं हूं

दिन भर तो मैं बहुत ही खुश रहता हूं
शाम ढलते ख़ुद को भी गवारा नहीं हूं

रो पड़ता हूं भले ही मैं तन्हाई में पर
लोगों के सामने आह भी भरा नहीं हूं

ये बात अलग जीत के आसार नहीं है
लेकिन ज़िंदगी के जंग को हारा नहीं हूं 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts