
देखो ! देखो! अपना भविष्य बनाने जा रहे हैं. यह एक नन्हीं सी मुस्कान लिए जा रहे है
सफलता ही जीवन की मंजिल है विद्यार्थी बन उस मंजिल को शिक्षा से पाने जा रहे हैं...
बच्चे स्कूल जा रहे है..
बच्चे स्कूल जा रहे है ।
आँखो मे इनकी अलग सी चमक हैं
कुछ नया सीखने की उनकी आँखो में ललक हैं
'पुस्तको को अपना दर्पन बनाने जा रहे है '
विद्या को अपने मानव जीवन का श्रृंगार बनाने जा रहे है
बच्चे स्कूल जा रहे है...
बच्चे स्कूल जा रहे है ।
कलम से अपना भविष्य लिखने जा रहे हैं।
संघर्ष को अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाने आ रहे है..
विकास की तरफ हर दिन एक नायाब कदम उठा रहे हैं...
शिक्षित होके अपने देश के लिए भी कुछ करना चाह
रहे है.....
बच्चे स्कूल जा रहे है..
बच्चे स्कूल जा रहे!!
हिन्दी, अंग्रेजी, गणित तथा बहुत से विषयों का अध्ययन करने जा रहे हैं
जीवन के मूल भावो को भी समझ रहे है और अपना रहे है.
जीवन के मार्ग पर शिक्षकों का भी साथ पा रहे हैं...
हसते - मुस्कुराते हुए दोस्तो के साथ गाते हुए
बच्चे स्कूल जा रहे
बच्चे स्कूल जा रहे है।
अलफिया
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments