उसी की तरह मुझे सारा ज़माना चाहे - कुमार विश्वास's image
Kumar Vishwas1 min read

उसी की तरह मुझे सारा ज़माना चाहे - कुमार विश्वास

KavishalaKavishala June 16, 2020
Share0 Bookmarks 100 Reads0 Likes

उसी की तरह मुझे सारा ज़माना चाहे 

वो मिरा होने से ज़ियादा मुझे पाना चाहे 

मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा तेरा 

ये मुसाफ़िर तो कोई और ठिकाना चाहे 

एक बनफूल था इस शहर में वो भी न रहा 

कोई अब किस के लिए लौट के आना चाहे 

ज़िंदगी हसरतों के साज़ पे सहमा-सहमा 

वो तराना है जिसे दिल नहीं गाना चाहे 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts