आशुतोष राना की बुंदेली बौछार में भीगते हम... ब्रजेश राजपूत's image
Kavishala SocialArticle6 min read

आशुतोष राना की बुंदेली बौछार में भीगते हम... ब्रजेश राजपूत

Kavishala DailyKavishala Daily October 10, 2022
Share0 Bookmarks 61119 Reads0 Likes

ब्रजेश राजपूत की Facebook Post से!

भोपाल के श्यामला हिल्स के उस आदिवासी संग्रहालय में आयोजन यूं तो हमारे सचिन चौधरी की बुंदेली बौछार के बुंदेली समागम का ही था पर दिन भर मौसम खुला रहने के बाद शाम को फिर लौट कर आयी बेमौसम की बारिश से लगा कि अब कार्यक्रम हो नहीं पाएगा क्योंकि देखने सुनने वाले श्रोता ही नहीं आ पायेगे मगर यकीन मानिये धुआंधार बारिश के साथ साथ हो रही कार्यक्रम में देरी के बाद भी लोगों का आना जारी था और गेट पर खडे हम लोगों से सवाल एक ही क्या राना जी का कार्यक्रम शुरू हो गया। अभी नहीं, कहते ही उनके चेहरे पर संतोष का भाव आता और वो सभागार की तरफ भागते।

उधर अंदर हाल खचाखच भरता जा रहा था और आशुतोष राना बारिश के कारण लगातार लेट हो रहे थे। हैरानी इस बात की थी कि राना को सुनने की चाह रखने वालों में बुजुर्ग, हम जैसे राना के अनेक हमउम्र साथी, महिलाएं और बडी संख्या में नयी पीढ़ी के वो नौजवान भी थे जिन्होंने राना के सीरियल और फिल्में तो कम देखी होंगी मगर सोशल मीडिया पर उनके वीडियो देखकर दीवाने हो चुके थे।

खैर आशुतोष आये दरवाजे से लेकर सभागार के मंच तक उनके साथ चलने वाले प्रशंसकों की भीड कोई सेल्फी खींचने को बेताब तो कोई बस ऑटोग्राफ लेना चाहता है तो कुछ तो साथ में फोटो ही खींच जाये ही इस आस में धक्का मुक्की झेल रहे थे। राना मंच पर आये और थोड़ी सी औपचारिकता के बाद ही सामने बैठे श्रोताओं के साथ अनौपचारिक हो गये। काले कुर्ता पायजामा सेंडिल और उस पर हल्के रंग के चश्मे ने समा बांध दिया था। और अब मुकाबला शुरू हुआ सचिन चौधरी की झांसी की बुंदेलखंडी और राना की सागर बुंदेली बोली के बीच। राना ने शुरुआत सागर के तीन बत्ती से की जब वो पहली बार गाडरवारा से सागर यूनिवर्सिटी में पढने गये और ज्ञानी गुरु से मिले। राना का अभिनय के साथ गुरू की कद काठी का वर्णन हंसा हंसा कर लोट पोट करने वाला रहा। गुरू की घुसी आंखें तो राना निकल कर भागती आंखों वाले। पिचके गाल वाले गुरू जब कहते हैं कि हमारी ये कद काठी पर मत जाओ चकरा घाट पर हमें नहाते देख औरतों की नजर लगी और ऐसे हो गये। वरना हम भी जबर पहलवान थे। गुरू ने राना को गुरू ज्ञान दिया

“खाओ पियो छको मत,

खेलो कूदों थको मत और

लडकियों को देखो भालो तको मत”

राना इस बात पर अपनी हंसी नहीं रोक पाये और सामने बैठे दर्शकों के साथ ठहाके लगाकर हंस पडे।

राना की यही सहजता उनके और श्रोताओं के बीच बिजली की गति से संबंध बना देती है और जब वो छोटी सी कुर्सी पर ही आलथी पालथी मार कर बैठ गये तो लोग समझ गये कि राना की चौपाल अब लंबी चलेगी।

अब बात बुंदेलखंडी की करनी थी तो राना ने अपने बुंदेली प्रेम के किस्से सुनाने शुरू कर दिये। फिल्मों में बुंदेली तो नहीं हां बिहारी या यूपी की खडी बोली डायलाग्स में चलती है। राना ने कहा कि हम तो अपनी बुंदेली के शब्द और लंबे वाक्य भी खडी बोली में मिक्स कर देते थे और लोग कहते क्या बिहारी बोली है मजा आ गया। मगर मजा तो सामने बैठे राना के चाहने वालों को तब आया जब राना ने बुंदेली में आल्हा अपने ही अंदाज में गाना शुरू किया। बाहर मूसलाधार पानी बरस रहा था और अंदर राना अपने अभिनय और भाव भंगिमा के साथ आल्हा गा रहे थ

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts