हम किसान है's image
Share0 Bookmarks 200 Reads1 Likes

देश की शान है किसान फिर भी ,

राजनीति मे सताया जाता हैं किसान ।


कर्ज के बोझ तले दबते हैं किसान ,

फिर भी देश को पालते है किसान ।


हम कहते भारत भाग्य विधाता है ,

देश का पालन कर्ता अन्नदाता है ।


सदियों से जुल्म सहते हैं किसान ,

हम सबका पेट भरते हैं किसान ।


नेता देंगे किसानों का साथ इसीलिए ,

अपने नेता को चुनते हैं किसान |


- जीतेन्द्र मीना ' गुरदह '

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts