
बॉलीवुड ने सुनील दत्त साहब को बड़ी जल्दी गंवाया।
कल रात टीवी पे इनकी फिल्म मुन्ना भाई देख रहा था मैं तो आज सुनील दत्त साहब के बारे में लिखने का ख्याल मुझे आया।
अपने बेटे संजय दत्त को नशे की दुनियां से बाहर लाने के लिये सुनील दत्त साहब ने यत्न किये थे उस वक्त अनेक।
इंसान थे सुनील दत्त साहब बड़े ही नेक।
अपने बेटे संजय दत्त को नशों से बाहर सुनील दत्त साहब का प्यार और साथ ही लाया था।
सुनील दत्त साहब जैसा अदाकार और इंसान इस धरती पे फिर कभी नहीं आया था।
हर रोल में डाल देते थे सुनील दत्त साहब जान।
जन्म हुआ था इनका जिसे आज हम कहते है सब झेलम(पाकिसान)।
एक बार इन्होंने नरगिस जी को आग से बचाया था।
तभी से एक दूसरे पे इनका दिल आया था।
दुनिया की परवाह किये बिना दोनों ने अपना घर बसाया था।
कुछ देर बाद नरगिस जी को कैंसर हो जाना ।
और साथ ही अपने जवान बेटे संजय दत ने एक से बड़ा एक नशा करने लग जाना ।
ये देखकर सुनील दत्त साहब जी ने पूरी तरह से टूट जाना।
सब डॉक्टरों ने दे दिया था नरगिस जी को जवाब।
कह दिया था उस वक्त डॉक्टरों ने नरगिस जी है अब बस
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments