
पूरे पंजाब वासियों के लिये आज बहुत बड़ा दिन है ।

पूरे पंजाब वासियों के लिये आज का दिन बहुत बड़ा होने वाला है ।
शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कला में आज का दिन एक त्योहार की तरह मनाया जाने वाला है ।
पहली बार कोई सीएम शहीद भगत सिंह के गांव में जाकर शपथ लेंगे ।
सीएम भगवंत मान ने और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से कहा है हम दोनों मिलके पंजाब की नोहार बदल देंगे ।
कई मंत्रियों के साथ साथ लाखों की तादाद में लोग आज शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे ।
कितने हज़ार पुलिस वाले कड़ी ड्यूटी देंगे ।
अब पंजाब के हर मसले का हल होगा ।
क्योंकि सीएम भगवंत मान साहब का आज शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूम धाम से होगा ।
भगवंत मान साहब ने इस दिन के लिये कड़ी मेहनत की थी ।
कुछ लोगों ने इनकी खूब बुराई की थी ।
लेकिन भगवंत मान साहब ने लोगों की कभी परवाह नही की थी ।
कई लोग कहते थे इन्हें शराबी ।
लेकिन कहते है लोग जो मर्ज़ी कहे एक मां को अपने बेटे में कभी नज़र नहीं आती कोई खराबी ।
चुनौतियों है भगवंत मान साहब के लिये कई बड़ी बड़ी ।
सबसे पहले तो नशा, बेरोज़गारी, रेत माफिया,प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस समस्या है आज हर इंसान के लिये बहुत बड़ी ।
पेट्रोल, डीज़ल,बिजली हर चीज़ के आसमान को छू रहे है आज दाम ।
सारा दिन टेंशन में रहते गरीब और मिडिल क्लास वाले परिवार ।
पिछले 75सालों से कांग्रेस और अकाली दल ने पूरे पंजाब को बुरी तरह से लूटा ।
इसलिए इस बार जनता का इन दोनों पार्टियों पर से भरोसा टूटा ।
लोगों ने अपना मन पहले ही बना लिया था ।
इसलिए इस बार भगवंत मान और आम आदमी की सरकार को मौका दिया था ।
बड़े बड़े उम्मीदवार बुरी तरह से हारे ।
अब भगवंत मान साहब को वादे पूरे करने होंगे सारे के सारे ।
जल्दी से जल्दी भगवंत मान साहब को काम करने पड़ेंगे ।
तभी तो ये अपनी पार्टी के साथ मिलकर एमपी के चुनावों की तैयारी करेंगे।
चिट्टे जैसे नशे पे भी भगवंत मान साहब को लगाम लगानी होगी ।
इसके लिये ईमानदार पुलिसवालों की एक टीम बनानी होगी ।
पता नहीं क्या सोच के नीलू दीदी ने प्रभु की दी हुई जादुई कलम मेरे हाथों में पकड़ाई होगी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments