Happy Birthday Urmila Matondkar's image
Share0 Bookmarks 40 Reads0 Likes

90के दशक में जिस अभिनेत्री ने खूब पैसा और नाम था कमाया।

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का जन्मदिन आज आया ।


उर्मिला के पिता का नाम शिविंदर सिंह है ।

 वहीं इनकी माता का नाम है रुख्‍शाना सुल्‍तान ।

अपनी अदाकारी और मेहनत के दम पे उर्मिला मातोंडकर ने बड़ी जल्दी बना ली थी अपनी एक अलग पहचान ।


उर्मिला मातोंडकर को कई लोगों ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी था बताया ।

लेकिन उर्मिला मातोंडकर ने कई बार इस बात को झूठ बताया ।


साल 1980 में उर्मिला मातोंडकर फिल्म ’कलयुग’ में बाल कलाकार में नज़र थी आई ।

उर्मिला मातोंडकर की पहली फिल्म साल 1991में नरसिम्हा थी आई ।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts