
क्रिकेट की दुनियां में जब भी महान बल्लेबाज़ों की बात होगी ।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जी की बात जरूर होगी ।
आज ये अपना जन्मदिन मना रहे है ।
देखते है प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर सचिन तेंदुलकर जी के बारे में क्या क्या लिखवा रहे है ।
छोटी उम्र से ही सचिन तेंदुलकर जी में बड़ा था दम ।
सचिन तेंदुलकर जी के जैसे इंसान के लिये जितना भी लिखा जाएं पड़ जायेगा कम ।
सीधे सादे है सचिन तेंदुलकर इंसान ।
लेकिन आज क्रिकेट की दुनियां में कई लोग मानते है इन्हें भगवान।
गेंदबाज कोई भी हो सचिन तेंदुलकर जी को कभी फ़र्क नहीं था पड़ता ।
बड़े से बड़ा गेंदबाज सचिन तेंदुलकर से था डरता ।
सचिन तेंदुलकर जी ने कई रिकॉर्ड थे बनाये ।
इसलिए तो सम्मान तो सचिन तेंदुलकर साहब को अपनी ज़िन्दगी में कई बड़े से बड़े मिल पाये ।
पहली बार वनडे मैच में 200रन सचिन तेंदुलकर जी ने ही बनाये थे।
अपने इंटरनेशनल कैरियर में सचिन तेंदुलकर साहब ने कुल 100शतक लगाये थे ।
सचिन तेंदुलकर जी के नाम आज भी इतने रिकॉर्ड है क्या कोई उसे तोड़ पायेगा ।
बहुत मुश्किल है ये कहना क्या कोई सचिन तेंदुलकर जी की तरह बन पायेगा।
कई बार सचिन तेंदुलकर हुऐ गलत अंपायरिंग का शिकार ।
चुप चाप चल देते थे ड्रेसिंग रूम की तरफ़ गुस्सा नहीं किया सचिन तें
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments