
अपनी हर फिल्म में जो लोगों को हंसाने का करते है काम
आज की पोस्ट परेश रावल जी के जन्मदिन पर कर रहा हूं इनके नाम ।
आज परेश रावल बॉलीवुड में अपना अच्छा खास नाम बना चुके है ।
एक से बेहतर एक किरदार परेश रावल साहब निभा चुके है ।
कितने बेहतर अदाकार है ये बात ये पूरी दुनियां को बता चुके है ।
मुंबई जैसे शहर में परेश रावल ने जन्म लिया ।
सबसे मुश्किल काम लोगों को हंसाने का काम परेश रावल ने हर बार बड़ी खूबसूरती से किया ।
अपने कैरियर के शुरुवात के दिनों में कई फिल्मों ने इन्होंने विलन का रोल था निभाया ।
फिर भी दर्शकों को इनका निभाया विलन वाला हर रोल खूब पसंद आया ।
अपनी पत्नी शस्वरूप संपत और अपने दोनों बच्चों आदित्य और अनिरूद्धा के साथ परेश रावल बिलकुल खुश है ।
प्रभु का दिया हुआ इनके पास सब कुछ है ।
हर फिल्म में परेश रावल जान डाल देते है ।
इतनी कमाल की कॉमेडी करते परेश रावल साहब के रोते हुऐ इंसान को भी हंसा देते है।
इनकी कमाल की अदाकारी के लिये इन्हें कई अवॉर्ड और भारत सरकार की तरफ़ से पदम श्री जैसे पुरस्कार भी मिल चुके है ।
मुझे तो याद भी नहीं अब प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां अपने बेटे सनी से क्या क्या और किस किसके बारे में लिखवा चुके है ✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments