
सबसे मुश्किल काम आज कॉमेडी किंग कपिल शर्मा करके दिखा रहे है ।
क्योंकि लाखों,करोड़ो लोगों को आज ये हंसा रहे है ।
बड़ा मुश्किल है आज किसी को भी हंसाना ।
क्योंकि इस ज़माने को अच्छे से आता है किसी का भी दिल दुखाना ।
जन्मदिन है आज कपिल शर्मा का चलो इनके जन्मदिन को कलम से खास बनाते ।
सनी खुद कहा कुछ लिख पाता है ये तो प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर अपने बेटे सनी से लिखवाते ।
आज कपिल शर्मा बहुत बड़ा नाम बन चुके है ।
कॉमेडी के साथ साथ कई गाने भी कपिल शर्मा गा चुके है ।
और तो और अब तो ये अपनी खुद की कम्पनी भी लगा चुके है।
नाम और पैसा तो कपिल शर्मा खूब कमा चुके है ।
आज कपिल शर्मा को सबने लोगों को हंसाते हुऐ देखा ।
लेकिन एक वक्त इन्होंने भी अपनी ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल दौर देखा ।
शहर अमृतसर से कपिल शर्मा संबंध रखते है ।
स्टाइल कपिल शर्मा हर बार अलग ही रखते है ।
बड़ी मीठी दी है प्रभु ने कपिल शर्मा को आवाज़ इसलिए गीत गाने का भी कपिल शर्मा शौंक रखते है ।
कॉमेडी तो कपिल शर्मा लाज़वाब करते है ।
कुछ तो खास बात है कपिल शर्मा की कॉमेडी में तभी तो आज भी लो
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments