Happy Birthday Anil Kapoor Sir's image
Share0 Bookmarks 113 Reads0 Likes

आवाज़ जिनकी है बड़ी दमदार।

अनिल कपूर है बॉलीवुड के बहुत बड़े कलाकार।


अपनी बेटी की कर चुके है ये शादी।

लेकिन इन्हें देखकर लगता है जवानी अभी भी बची हुई है इनकी आधी।


जन्मदिन है इनका आज आया।

देखते है प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर आज अपने बेटे सनी से क्या लिखवाया।


इनके बड़े भाई बोनी कपूर ने तो कई फिल्में बनाई।

लेकिन इनके छोटे भाई संजय कपूर की फिल्में कुछ खास कमाल ना कर पाई।


कैसे भूल जाऊं उस दिन को जब नीलू दीदी ने आशिर्वाद देकर प्रभु की कलम मेरे हाथों में पकड़ाई।


कहने को है अनिल कपूर है 3, 3बच्चों के बाप।

लेकिन इनकी फिटनेस देखकर अक्सर लोग इनसे पूछते है खाते क्या हो सर आप।


मिस्टर इंडिया फिल्म में श्रीदेवी का साथ।

चाहे कर लो रवीना टंडन,या माधुरी दिक्षित की बात।


हर किसी के साथ हो जाते अनिल कपूर बिल्कुल फिट।

अनिल कपूर की कई फिल्में तो रही ब्लॉक बस्टर हिट।


कहने को अनिल कपूर आज 64साल के हो चुके है।

लेकिन इनकी फिल्में देखकर नहीं लगता की ये अब थक चुके है।


रोज़ दिल को समझाता हूं की मां अब कभी वापिस नहीं आयेगी। 

क्योंकि प्रभु उन्हें अपने पास बुला चुके है✍️

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts