गांधी जयंती's image
Share0 Bookmarks 60395 Reads0 Likes

गांधी जयंती आज है आई ।

लेकिन देश को आज़ादी दिलाने के लिये कई और भी देश भक्तों ने भी तो एहम भूमिका थी निभाई।


भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की आज कल के बच्चों को याद क्यों ना आई।

गांधी जी के ऊपर किसके कहने पर गोली चलाई।


भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को तो बड़ी छोटी उम्र में अंग्रेजों की सरकार ने उस वक्त फांसी की सज़ा सुनाई।

आज भी भगत सिंह जी को एक शहीद की उपलब्धि पूरी तरह से ना मिल पाई।


लेकिन गांधी जी की तस्वीर आज तक किसी भी सरकार ने देश के नोटों से नहीं हटाई।

गंदी राजनीति की वजह से हमारे देश की कभी पूरी तरह से तरकी हो ना पाई।


कुछ लोग कहते है गांधी जी ने देश के लिये बहुत कुछ किया था।

लेकिन वो लोग कैसे भूल गये बाकी देश भक्तों ने भी अपने देश को आज़ादी दिलाने के लिये दिन रात एक किया था ।


जब भी किसी देश भगत की जन्मदिन या पुण्यतिथि आती तब सिर्फ़ लोगों को उनकी याद आती।

उसके बाद तो उनकी बनाई हुई मूर्ति तक साफ़ ना की जाती।

<
Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts