
बड़ी कमाल की है जिनकी आवाज ।
गाने का है जिनका अपना ही अलग अंदाज़ ।
नाम है उनका बी प्राक ।
जन्मदिन है इनका आज ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी से आशिर्वाद
लेकर लिखने की करते है शुरवात ।
बी प्राक को आज कौन नहीं जानता ।
म्यूज़िक इंडस्ट्री की शान बन चुके है बी प्राक हर कोई ये बात मानता ।
एक से बढ़कर है बी प्राक का हर एक गाना ।
हर किसी के बस की बात नहीं है बी प्राक जैसे गाने गा पाना ।
बी प्राक ने संगीत की हर एक बात अपने पिता से सीखी ।
हर कोई कहता है और ये बात बिलकुल सच है आवाज़ बी प्राक की है बहुत मीठी ।
ज्यादा तर गाने बी प्राक जानी के लिखे गाते है ।
सुनने वाले अक्सर कहते है बी प्राक बड़ा ही कमाल का गाते है ।
जितनी शिदत से मनोज मुंतशिर साहब ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत लिखा था ।
उतनी ही शिदत और प्यार से बी प्राक जी ने इस गाने को गाया था ।
जिसने भी ये गीत सुना हर किसी की आंखों के आंसू जरूर आया था ।
वैसे तो बी प्राक दर्द भरे गाने बहुत है गाते ।
जो लोग हमेशा ये कह कर कसमें खाते थे हम कभी भूल नहीं पाएंगे तुमको अक्सर वो ही सबसे पहले भूल जाते ।
जानी और बी प्राक दोस्त है बड़े पक्के ।
अभी तो बी प्राक लोगों के लिये गाने गाएंगे और भी अच्छे अच्छे ।
बी प्राक का एक गीत ‘(मन भरर्या)मेरे दिल के बहुत करीब ।
किसी को अपना प्यार मिल जाता वो कितना खुशनसीब और जिसे अपना प्यार नहीं मिल पाता कोई क्या जाने उसका दर्द वो कितना बद नसीब ।
वैसे तो बी प्राक शादी शुदा है ।
लेकिन दर्द इनको और इनके परिवार को तब बहुत हुआ जब जन्म लेने के कुछ देर बाद ही इनका एक नवजात बच्चा हुआ इनसे हमेशा हमेशा के लिये जुदा है ।
इंसान आज कल समझ बैठा खुद को खुदा है ।
लेकिन सच तो ये है ऊपर जो बैठा है वो ही एक और सच्चा खुदा है ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां की दुआओं के बिना एक लाईन तक नहीं लिखी जाती है✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments