बी प्राक (म्यूज़िक इंडस्ट्री की शान)'s image
International Poetry DayPoetry3 min read

बी प्राक (म्यूज़िक इंडस्ट्री की शान)

JAGJIT SINGHJAGJIT SINGH February 9, 2023
Share0 Bookmarks 33 Reads0 Likes

बड़ी कमाल की है जिनकी आवाज ।

गाने का है जिनका अपना ही अलग अंदाज़ ।

नाम है उनका बी प्राक ।


जन्मदिन है इनका आज ।

प्रभु,नीलू दीदी और मेरी से आशिर्वाद

लेकर लिखने की करते है शुरवात । 


बी प्राक को आज कौन नहीं जानता ।

म्यूज़िक इंडस्ट्री की शान बन चुके है बी प्राक हर कोई ये बात मानता ।


एक से बढ़कर है बी प्राक का हर एक गाना ।

हर किसी के बस की बात नहीं है बी प्राक जैसे गाने गा पाना ।


बी प्राक ने संगीत की हर एक बात अपने पिता से सीखी ।

हर कोई कहता है और ये बात बिलकुल सच है आवाज़ बी प्राक की है बहुत मीठी ।


ज्यादा तर गाने बी प्राक जानी के लिखे गाते है ।

सुनने वाले अक्सर कहते है बी प्राक बड़ा ही कमाल का गाते है ।


जितनी शिदत से मनोज मुंतशिर साहब ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत लिखा था ।

उतनी ही शिदत और प्यार से बी प्राक जी ने इस गाने को गाया था ।

जिसने भी ये गीत सुना हर किसी की आंखों के आंसू जरूर आया था ।


वैसे तो बी प्राक दर्द भरे गाने बहुत है गाते ।

जो लोग हमेशा ये कह कर कसमें खाते थे हम कभी भूल नहीं पाएंगे तुमको अक्सर वो ही सबसे पहले भूल जाते ।


जानी और बी प्राक दोस्त है बड़े पक्के ।

अभी तो बी प्राक लोगों के लिये गाने गाएंगे और भी अच्छे अच्छे ।


बी प्राक का एक गीत ‘(मन भरर्या)मेरे दिल के बहुत करीब ।

किसी को अपना प्यार मिल जाता वो कितना खुशनसीब और जिसे अपना प्यार नहीं मिल पाता कोई क्या जाने उसका दर्द वो कितना बद नसीब ।


वैसे तो बी प्राक शादी शुदा है ।

लेकिन दर्द इनको और इनके परिवार को तब बहुत हुआ जब जन्म लेने के कुछ देर बाद ही इनका एक नवजात बच्चा हुआ इनसे हमेशा हमेशा के लिये जुदा है ।


इंसान आज कल समझ बैठा खुद को खुदा है ।

लेकिन सच तो ये है ऊपर जो बैठा है वो ही एक और सच्चा खुदा है ।


प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां की दुआओं के बिना एक लाईन तक नहीं लिखी जाती है✍️

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts