
वूमेन डे आया तो सोचा क्यों ना आज कुछ लिखा जाएं । कैसी है आज भी कई औरतों की ज़िन्दगी आज शब्दों में बयां की जाएं ।
एक औरत की ज़िन्दगी की कैसी होती है कहानी।
खुदा ने भी जब औरत को बनाया होगा एक बार तो उसकी आंखों में भी आया होगा पानी ।
एक बेटी,बहन ,बीवी का औरत क्या खूब रोल निभाती है।
जब देती है अपने बच्चे को जन्म उस पल औरत जीते जी दुबारा जन्म लेके आती है।
जब उठाती है अपने बच्चे को गोद में तो उस वक्त औरत को कितना भी दर्द क्यों ना हुआ हो वो सब दर्द भूल जाती है ।
बनके एक औरत से एक मां वो अपने बच्चे के लिये अपनी ज़िन्दगी का हर गम भूल जाती है ।
कभी मायिके में तो कभी ससुराल में औरत मुश्किल से मुश्किल किरदार निभाती है।
अपनी ज़िन्दगी का दर्द औरत कभी किसी को नहीं बताती है।
बड़े से बड़े दुख को एक औरत चुप चाप पी जाती है ।
पति हो या ससुराल में कोई कुछ कह दे औरत कभी अपने मायिके वालों को चाह कर भी कुछ नहीं बताती है।
लोग अक्सर कहते है औरत बड़ी ताकतवर है तभी तो सब कुछ सह लेती है ।
वो औरत ही है जो अपने दर्द को पी कर भी मुस्कुरा देती है।
फूल से भी ज्यादा औरत कोमल होती ।
लेकिन जब कोई अपना ही औरत का दिल दुखा दे तो औरत अकेले में बहुत है रोती ।
कई मर्द तो अक्सर शराब का सहारा लेते ।
पी कर शराब कई मर्द अपनी औरतों पर अक्सर हाथ तक उठा देते।
एक गलती क्या हो जाये औरत से उसे बहुत कुछ सुना देते।
कई ससुराल वाले भी औरत को शादी के कई साल बाद भी तू तो पराई है ये बात अक्सर सुना कर एक औरत का दिल दुखाते।
मर्द ताकतवर है तो औरत को भी ना समझो कमज़ोर ।
क्यों मर्द औरत पर ही निकालते अपना ज़ोर ।
हर ग्रंथ में औरत की इज़्ज़त करने को कहा गया है ।
लेकिन कुछ मर्दों ने तो औरतों को बस बच्चा पैदा करने वाली मशीन समझ लिया गया है।
सारा दिन औरतें मशीन की तरह घर का सारा काम करती।
अपने बच्चो की देखभाल और अपने पति का ख्याल औरत जितनी मर्ज़ी थकी होने पर क्या बीमार होने पर पूरी तरह से करती।
कई मां बाप तो अपनी बेटी को आज भी अपने घर की शान बताते।
बहुत कम मर्द है आज जो अपनी बीवी हो या प्रेमिका का हर मोड़ पे साथ निभाते ।
उसकी आंखों में आसूं नहीं देख पाते।
कितना करते है प्यार अपनी बीवी या प्रेमिका से उसे एहसास करवाते।
लेकिन ऐसे पति और प्रेमी बस किस्मत वाली औरतों को ही मिल पाते।
सनी ने ना कभी कुछ लिखा है ना कभी लिखेगा ये तो प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां तीनों मिलकर अपने बेटे सनी से रोज़ कुछ ना कुछ नया लिखवाते✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments