
पूरे बॉलीवुड और उनके चाहने वालों को आती है जिनकी याद।आज बात करूंगा अमरीश पुरी की क्योंकि जन्मदिन है उनका आज।
इन्हें दुनिया छोड़ के गये हुऐ 17साल।
लेकिन आज भी बॉलीवुड को कोई ना मिल पाया इन जैसा अदाकार।
कई सालों तक किया अमरीश पुरी ने लोगों के दिलों पे राज़।इनकी सारी फिल्मों के बारे में लिखना थोड़ा मुश्किल हुआ।लेकिन (मोगैंबो खुश हुआ) वाला डायलॉग बहुत ही ज्यादा हिट हुआ।
अपने क़िरदार से अमरीश पूरी हर फिल्म में डाल देते थे जान।
इनकी कई फिल्में हुई सुपर डुपर हिट।
अमरीश पुरी ऐसे थे अदाकार जो हर रोल में हो जाते थे पूरे फिट।
बड़े से बड़ा किरदार इन्होंने निभाया।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सिमरन के पिता के रोल को इतने सालों के बाद भी कोई नहीं भूल पाया।
इनकी हर फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया।
आपकी मेहनत और लगन ने आपको बॉलीवुड का सबसे बड़ा खलनायक बना दिया।
12जनवरी को ट्यूमर की वजह से अमरीश पूरी जी का निधन हो जाना।
पूरे दुनिया में आपके चाहने वालों ने ये बात सुनके सोग में डूब जाना।
जो चला जाता है इस दुनियां से वो लोट के नही आयेगा।
अमरीश पुरी जी आपके जैसा रोल आज पूरे बॉलीवुड से मिलके ना कभी हो पायेगा।
प्रभु ,नीलू दीदी, और मां के आशिर्वाद के बिना उनके बेटे सनी से एक शब्द तक कभी नहीं लिखा जायेगा✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments