
कल रात क्रिकेट की दुनियां से एक बहुत बुरी ख़बर आई।
जब स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले शेन वॉर्न की इस दुनियां से हमेशा हमेशा के लिये हुई विदाई ।
किसी को भी भरोसा नहीं हो हुआ ।
क्रिकेट के एक युग का कल अंत हुआ ।
इनके जैसा गेंदबाज क्रिकेट की दुनियां में फिर कभी ना आया ।
अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को शेन वॉर्न ने अपनी गेंदों पर नचाया।
कभी कोई मैदान ना कभी कोई पिच इनके लिये मायने रखती थी।
इनकी हर गेंद बल्लेबाज़ को चकमा देकर जाती थी ।
जिस पिच में गेंदबाज के कोई मदद भी नहीं होती थी वहां भी शेन वॉर्न की गेंद घूमने लग जाती थी ।
कई रिकॉर्ड शेन वार्न ने बनायें ।
लेकिन ये भी सच है अपनी कुछ गलत हरकतों की वजह से इनके दामन पर लगे दाग़ कभी ना धूल पाये।
जाने वाले चले जाते ।
लौट के वापिस फिर कभी ना आते ।
सनी खुद कुछ नहीं लिखता ये तो प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर अपने बेटे सनी से लिखवाते✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments