
Share0 Bookmarks 37 Reads0 Likes
आज पूरी दुनियां एक साथ रो पड़ी ।
जब बहुत ही सुरीली आवाज़ की महारानी लता मंगेशकर जी अपने जीवन का सफ़र पूरा करके हमेशा हमेशा के लिये ये दुनियां छोड़ के अपने आखरी सफ़र की तरफ़ चल पड़ी।
जैसे ही ये ख़बर मीडिया में आई ।
हर किसी की आंख भर आई ।
लता मंगेशकर जी तो थी सुरों का अनमोल खज़ाना ।
इनकी जगह सब गाने वालों से मिल कर भी भर ना पाना।
पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में लता मंगेशकर जी का इलाज़ चल रहा था ।
दुआओं का दौर तब से चल रहा था ।
29दिनों तक लता मंगेशकर जी की ज़िन्दगी और मौत से जंग थी जारी।
लेकिन अंत में बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है लता जी ये जंग हारी।
कैसा ये साल आया ।
साल के दूसरे महीने की शुरवात में ही हिंदुस्तान ने लता मंगेशकर जी को हमेशा हमेशा के लिये गंवाया।
अब लता मंगेशकर जी की तरह कोई नहीं गा पायेगा ।
<No posts
No posts
No posts
No posts
Comments