6जून(ज़ख्म जो आज तक ना भरे)'s image
International Poetry DayStory2 min read

6जून(ज़ख्म जो आज तक ना भरे)

JAGJIT SINGHJAGJIT SINGH June 6, 2022
Share0 Bookmarks 85 Reads0 Likes

दिन है आज 6जून ।

38साल पहले साल 1984में आज ही के दिन कितने मासूमों का बहा था खून ।


वो दिन आज भी सिख कोम भूल ना पाया ।

जिनके अपने उनसे उस वक्त बिछड़ गये थे उनका ज़ख्म आज तक भर ना पाया ।


कई लोग आज भी जरनैल सिंह भिंडरावाले को संत तो कई उन्हें आतंकवादी बताते है ।

आती है जब जब 6जून कुछ लोग मिलके पंजाब का माहौल ख़राब करवाने लग जाते है ।

यहां तक की बाज़ार भी बंद करवा दिये जाते है ।


धारा 144लगा दी जाती ।

जिनके अपने इस दिन उनसे बिछड़े थे उनका दर्द कोई कैसे समझयेगा उन्हें उनकी आज भी याद कितनी है आती ।


कै

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts