
Share0 Bookmarks 24 Reads2 Likes
मैं खुद को बहुत हिफाज़त से रखता हूँ
क्योंकि तुम ये कहो या ना कहो
मैं खुद को तुम्हारी अमानत समझता हूँ
पता नहीं किस रोज़ आजाओ तुम मुझे लेने
ये सोच के मैं घर मे भी सज सवर के रहता हूँ
मैं खुद को बहुत हिफाज़त से रखता हूँ
एक बस्ता बना लिया है कुछ पुराने कपड़ो का
क्योंकि जो तुम्हे याद हो वो अब मुझे आते नहीं
पहले से मैं भी तो थोड़ा बदल गया हूँ
और इसीलिए अपनी पुरानी तस्वीर अपनी ही जेब मे रखता हूँ
मैं खुद को बहुत हिफाज़त से रखता हूँ
जब आओगे तो सोच के आना
जैसा छोड़ा था वैसा नहीं मिलूँगा
एक साथ जुड़ा हुआ लगूँगा
पर नया नहीं पुराना ही दिखूंगा
ये सोच के घबराना नहीं
कि मैं तुम्हे कैसे पहचानूंगा
क्योंकि आज भी मैं आईने मे मैं तुम्हे ही देखता हूँ
और इसीलिए, मैं खुद को बहुत हिफाज़त से रखता हूँ
क्योंकि तुम ये कहो या ना कहो
मैं खुद को तुम्हारी अमानत समझता हूँ
पता नहीं किस रोज़ आजाओ तुम मुझे लेने
ये सोच के मैं घर मे भी सज सवर के रहता हूँ
मैं खुद को बहुत हिफाज़त से रखता हूँ
एक बस्ता बना लिया है कुछ पुराने कपड़ो का
क्योंकि जो तुम्हे याद हो वो अब मुझे आते नहीं
पहले से मैं भी तो थोड़ा बदल गया हूँ
और इसीलिए अपनी पुरानी तस्वीर अपनी ही जेब मे रखता हूँ
मैं खुद को बहुत हिफाज़त से रखता हूँ
जब आओगे तो सोच के आना
जैसा छोड़ा था वैसा नहीं मिलूँगा
एक साथ जुड़ा हुआ लगूँगा
पर नया नहीं पुराना ही दिखूंगा
ये सोच के घबराना नहीं
कि मैं तुम्हे कैसे पहचानूंगा
क्योंकि आज भी मैं आईने मे मैं तुम्हे ही देखता हूँ
और इसीलिए, मैं खुद को बहुत हिफाज़त से रखता हूँ
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments