समस्याएँ इतनी ताक़तवर नहीं हो's image
1 min read

समस्याएँ इतनी ताक़तवर नहीं हो

I A ShaikhI A Shaikh June 16, 2020
Share0 Bookmarks 55 Reads0 Likes

समस्याएँ इतनी ताक़तवर नहीं हो 

सकती जितना हम इन्हें मान लेते हैं


ऐसा कभी नहीं हुआ है कि अंधेरों ने 

कभी सुबह को ही ना होने दीया हो


चाहे कितनी भी गहरी काली रात हो पर 

हर रात के बाद सुबह को तो होना ही हैं 


क़ुदरत को निज़ाम जहाँ का चलाना है

समस्याएँ दी है तो हल भी तो दी ही है


अलग बात है कसौटी-ओ-इम्तिहान के 

पल्ले-ओ-तराज़ू तोल राहत दी ही है


ग़र इस घड़ी बशर शबर करता है 

तो आने वाली हर घड़ी सुकून की ही है 


प्रभु तो दे के भी ओर छीन के भी परखेंगे 

बंदे को चाहिए कि सदैव प्रसन्न ही रहे।


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts