
Share0 Bookmarks 109 Reads1 Likes
बाप बड़ा न भैया
बेटा सबसे बड़ा रुपइया
बेटा सबसे बड़ा रुपइया
उम्र हो गयी तेरी
बनने की अब तो सईयाँ
बोल अगर तू हमसे
हम ले आएं सीधी नारी
जो हो बाप की दुलारी
जो संग लाये एक गाड़ी
वरना तु ही ले के आ
कोई कमाऊ एक गइया
क्योंकि सबसे बड़ा रुपइया
बेटा सबसे बड़ा रुपइया
वो जाए सुबह जब दफ़्तर
नाश्ता तैयार रख कर
तेरे भाइयों की वो भाभी
तिजोड़ी की दे दे हमको चाभी
हम जिस ताल में भी चाहे
उसको करवा दे ता त
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments