
Share0 Bookmarks 209 Reads1 Likes
मेरी लेखनी ,मेरी कविता
तेरा भरोसा कायम है ।
(कविता)
तू अलबेला मानुष,
तेरा भरोसा कायम है ।
भारत भूमि धन्य हो गई
हर मानव तेरा कायल है ।
तेरा भरोसा कायम है ।
अंतर्मन बजरंगबली के
श्री राम बसते हैं ।
इसी तरह हर मानव मन में
मोदी जी बसते हैं ।
जीवन तुमने खपा दिया है
मानव की सेवा में ।
तेरे साथ चलेगा भारत
तेरा भरोसा कायम है ।।
हरिशंकर सिंह सारांश
तेरा भरोसा कायम है ।
(कविता)
तू अलबेला मानुष,
तेरा भरोसा कायम है ।
भारत भूमि धन्य हो गई
हर मानव तेरा कायल है ।
तेरा भरोसा कायम है ।
अंतर्मन बजरंगबली के
श्री राम बसते हैं ।
इसी तरह हर मानव मन में
मोदी जी बसते हैं ।
जीवन तुमने खपा दिया है
मानव की सेवा में ।
तेरे साथ चलेगा भारत
तेरा भरोसा कायम है ।।
हरिशंकर सिंह सारांश
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments