एक चींटी को देखा( कविता )'s image
Poetry1 min read

एक चींटी को देखा( कविता )

हरिशंकर सिंह सारांशहरिशंकर सिंह सारांश April 15, 2023
Share0 Bookmarks 2470 Reads2 Likes
मेरी लेखनी मेरी कविता 

एक चींटी को देखा (कविता)

एक चींटी को देखा।
 संस्कार और स्वाभिमान की
 छोटी सी नन्हीं रेखा। 

,समय का मूल्य समझती है
 अनुशासन में रहती है।
 वह  छोटी सी प्राणी है
 पर मत समझो अज्ञानी है। 
 कठिन परिश्रम करो जगत में
सफल करो जीवन रेखा।
एक चींटी को देखा ।।
 
 अमर संगठन के बल पर
 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts