धर्म प्रणेता's image
Share0 Bookmarks 141 Reads0 Likes


मैं जान रहा हूँ तुमको माधव,

नियति नियंता तुम ही हो माधव,

धर्म प्रणेता तुम ही हो माधव!


पांडव अर्जुन कोई वीर नहीं,

बस तुम ही संचालक हो माधव,


गुरु द्रोण के ज्ञान सीमा,

अंतिम सागर तुम ही हो माधव,


महामहिम की भीष्म प्रतिज्ञा,

अंतिम सार तुम ही हो माधव,


द्रोपदी का क्षीर बचाने,

तुम ही उसके रक्षक माधव,


अभिमन्यु क़ो यशस्वी भवो वरदान दिया,

तुम ही जगत गुरु हो माधव,


जयद्रथ के वध की खातिर,

सूरज क़ो बदल ओट छिपाने वाले,

केवल तुम ही मायावी हो माधव,


दुर्योधन की जंघा तोड़ो,

दिशा निर्देशक तुम ही हो माधव,


कुरु वंश के नाश का कारण,

अंतिम पर्याय तुम ही हो माधव,


कौरव क़ो शांति पाठ पढ़ाकर,

युद्ध विद्धवंश रचाने वाले,

केवल तुम ही संहारक हो माधव,


जग संरक्षक, जग संहारक,

नयाय धर्म स्थापित करने वाले,

अर्जुन क़ो गीता सार बतलाने वाले,

नियति नियंता तुम ही माधव,

धर्म प्रणेता तुम ही हो माधव,


राम,कृष्ण,परशुराम रूप में,

नारायण अवतार तुम ही हो माधव,

धर्म प्रचारक तुम ही हो माधव,

धर्म प्रणेता तुम ही हो माधव,

नियति नियंता तुम ही हो माधव,

नियति नियंता तुम ही हो माधव!


जयश्रीकृष्णा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts